Bihar Karate Championship || बिहार कराटे चौपियन बने वैशाली के अभिषेक सिंह ||
Bihar Karate Championship || जीत कर घर लौटने पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद् के अध्यक्ष किशलय किशोर, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद् के उपाध्यक्ष अंशु सिह जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार बिहार कराटे कोच संह नेशनल कराटे जज अजय कुमार गुप्ता ने समान समारोह का आयोजन किया ।और बिहार चौपियन बनने पर अभिषेक सिंह को बधाई दी । इस मौके पर सौरभ भारती, अलोक रंजन, पिंटू कुमार, चंदन कुमार, गणेश जी, इस कार्यक्रम मे इन लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
इस मौके पर उनके साथ और भी खिलाडी मजूद थे कुड़वा चांदपुरा के अभिषेक सिंह बेन साथ ही साथ tसिल्वर मेडल जीतने वाले खुशी कुमारी, दिशा दिशा पसाद, प्रिंसी प्रसाद,अमन कुमार, सोनु , राधिका, सचिन, रितु राज्य, शिवम कुमार, आनंद कुमार, यादी |
Please follow and like us: